शपथ पत्र

(अन्तर्गत प्रारूप-6)

मैं पदनाम पदस्थापन स्थान
राज. शिक्षा सेवा/राज. शिक्षा अधीनस्थ सेवा / राजस्थान मंत्रालयिक अधिनस्थ सेवा में कार्यरत हूँ। मेरी जन्मतिथि होने से मेरी अधिवार्षिकी सेवानिवृति की आयु 60 वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप दिनांक को राज्य सेवा से सेवानिवृत किया जाना है।

मैं यह शपथ पूर्वक यह प्रमाणित करता/करती हूँ कि मेरे विरूद्ध आज दिनांक तक :-

  1. राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम-13/16/17/18 के अर्न्तगत किसी भी प्रकार की वि.जांच कही भी विचाराधीन / प्रस्तावित नहीं हैं।
  2. मेरे विरूद्ध आज दिनांक तक राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम-19 के अर्न्तगत कोई विशेष प्रक्रिया की कार्यवाही विचाराधीन / प्रस्तावित नहीं हैं।
  3. मेरे विरूद्ध कोई न्यायिक कार्यवाही किसी माननीय न्यायालय में विचाराधीन / लम्बित नहीं हैं।
  4. उपरोक्त बिन्दु सं. 01 से 03 तक पूर्णतयाः सही एवं सत्य हैं एवं किसी प्रकार की जानकारी असत्य पायी जाने पर मेरे विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु मैं स्वयं व्यक्तिशः उारदायी रहूंगा/रहूंगी।
हस्ताक्षर शपथकर्ता

तस्दीक :-

मैं यह तस्दीक करता/करती हूँ कि उक्त शपथ पत्र के कथन किये गये उपरोक्त बिन्दु एक से चार तक पूर्णतयाः सही एवं सत्य हैं एवं बिना किसी नशे, पते के एकदम दुरूस्त हालत में किये गये हैं जो वक्त जरूरत मेरे काम आवे।

ईश्वर मेरी मदद करे।

हस्ताक्षर शपथकर्ता